IND W v AUS W: India post 406 in first innings, lead Australia by 187 runs in one-off Test (Image Source: IANS)
IND W:
![]()
मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस) भारत की महिलाओं की पहली पारी तीसरी सुबह 36 मिनट तक चली, जिसमें उन्होंने अपने रात के स्कोर में 30 रन जोड़े और शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चार दिवसीय टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं पर 187 रनों की कुल बढ़त के साथ 406 रन पर ऑलआउट हो गई।