IND W v AUS W: Vastrakar claims two more as India reduce Australia to 180/8 at Tea (Image Source: IANS)
IND W:
![]()
मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस) एक मजबूत भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ, हर बार जब विश्व की शीर्ष टीम ऑस्ट्रेलिया ने नियंत्रण हासिल करने की कोशिश की तो भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से संघर्ष किया और इस शक्तिशाली टीम के खिलाफ रविवार को पहली बार ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की।