IND W v ENG W: India claim two wickets before lunch after posting 428 in first innings (Image Source: IANS)
IND W:
![]()
मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस) दीप्ति शर्मा ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 4-32 के आंकड़े के साथ मैच में कुल 39 रन देकर नौ विकेट हासिल किए, जिससे भारत की महिलाओं ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 131 रन पर समेटकर एकमात्र टेस्ट मैच शनिवार को तीसरे दिन यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में 347 रनों से जीत लिया, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।