India defeat Pakistan by 46 runs in Friendship Cricket Series for the Blind (Image Source: IANS)
Friendship Cricket Series:
![]()
दुबई (यूएई), 23 फरवरी (आईएएनएस) सुनील रमेश की 61 गेंदों में खेली गई 87 रनों की पारी की बदौलत संयुक्त टीम प्रयास से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने यहां चल रहे नेत्रहीन मैत्री क्रिकेट सीरीज के दूसरे टी20 में शुक्रवार को पाकिस्तान को 46 रनों से हरा दिया।