India vs England: Day 4 of Fourth test match (Image Source: IANS)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बेहतरीन यादें लेकर जा रहे हैं।
भारत ने सोमवार को केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को छह रन से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर खत्म की। बुमराह अपने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सीरीज के अंतिम मैच में नहीं खेल सके थे। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और दौरे के अंतिम दिन प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।
सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि कृष्णा ने चार विकेट लेकर भारत को लंदन में ऐतिहासिक जीत दिलाई।