न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं दूसरा मुकाबला बुधवार को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड ने वनडे में अब तक 121 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने अब तक 63 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को 50 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है।
अगर घर में जीत की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम आगे है। टीम इंडिया ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 26 मैचों में जीत मिली है। वहीं विदेशी धरती पर टीम इंडिया को 14, जबकि कीवी टीम को 8 मैचों में जीत मिली है।