Thiruvananthapuram: IND-W vs SL-W: 5th T20I match (Image Source: IANS)
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत कौर के साथ छठे विकेट 61 रन की साझेदारी करते हुए रिकॉर्ड बनाया है।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को भारतीय टीम 10.4 ओवरों में 77 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत के साथ 37 गेंदों में 61 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। इन खिलाड़ियों के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए।
यह टी20 क्रिकेट में भारत की महिला टीम के लिए छठे विकेट या उससे निचले क्रम के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले, साल 2023 में ईस्ट लंदन में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 76 रन की साझेदारी की थी।