महज 17 साल और 163 दिन की उम्र में गुणालन कमलिनी को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला, जिसमें वह बतौर सलामी बल्लेबाज उतरीं। उन्होंने 12 गेंदों में 12 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल थे।
20 जुलाई 2008 को जन्मीं तमिलनाडु की यह खिलाड़ी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकती हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वालीं गुणालन कमलिनी ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के जरिए अपनी खास पहचान बनाई, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इसी के साथ कमलिनी डब्ल्यूपीएल इतिहास की सबसे युवा करोड़पति बन गई थीं।
अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट में कमलिनी ने 8 मैचों में 311 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय अंडर 19 टीम में जगह दिलाई।