New Delhi: IND vs WI 2nd Test (Image Source: IANS)
New Delhi: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन के पहले सेशन में वेस्टइंडीज की टीम संघर्ष करती नजर आई। इस टीम ने 72 ओवरों में 8 विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं। भारत के पास यहां से 301 रन की बढ़त शेष है।
इस सेशन में कुल 29 ओवर फेंके गए, जिसमें 77 रन देकर भारत ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया। फिलहाल, खैरी पियरे और एंडरसन फिलिप 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की। भारत की ओर से इस पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतक जमाए।