भारत बनाम वेस्टइंडीज : भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम में नहीं कोई बदलाव (Image Source: IANS)
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम दो बदलावों के साथ इस मैच में उतरी है। ब्रैंडन किंग और जोहान लेने इस मैच से बाहर हैं। उनके स्थान पर एंडरसन फिलिप और तेविन इमलाच को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
अरुण जेटली स्टेडियम में तेज आउटफील्ड और थोड़ी छोटी बाउंड्री देखने को मिलती है। यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। बीते दिनों दिल्ली में बारिश देखने को मिली है, लेकिन इस टेस्ट मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है।