Practice Session Ahead: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उनके भविष्य का फैसला करेगा। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भारत की युवा टीम के शानदार प्रदर्शन की याद दिलाई है।
भारतीय टीम कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में महज 124 रन का पीछा करते हुए 30 रन से मैच हारी थी। इसके बाद गुवाहाटी में उसे 549 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया गया। इसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया महज 140 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 408 रन के अंतर से जीता। पिछले साल भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 0-3 से घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई थी।
टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के हालिया खराब प्रदर्शन को लेकर गंभीर की कोचिंग सवालों के घेरे में है। गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने अब तक छह टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से सिर्फ दो में जीत मिली, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही।