Indian cricketer Veda Krishnamurthy begins new innings of life, turns emotional, (Image Source: IANS)
Veda Krishnamurthy: वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा था कि इस बार महिला टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम का दबदबा रहेगा लेकिन महिला टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होकर इस बात को सही साबित नहीं कर पाई। वेदा कृष्णमूर्ति 16 अक्टूबर को 32 साल की हो जाएंगी।
भारत की पूर्व क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा था कि महिला टी 20 विश्व कप 2024 में महिला ब्लू बहुत प्रभावशाली होगी। लेकिन भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हारकर सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।
वेदा कृष्णमूर्ति 13 साल की उम्र में सीनियर स्टेट टीम में शामिल हो गई थीं , क्योंकि वह खुद को हर जगह झोंक सकती थीं।