First Test Match Between India: भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के मुताबिक टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन काफी मेहनत की है। कोच को उम्मीद है कि गेंदबाज दूसरे दिन जल्दी बढ़त बना लेंगे।
साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले दिन के खेल तक 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए थे। मेजबान टीम मुकाबले के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को जल्द समेटकर मुकाबले में पकड़ बनाना चाहती है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।
मोर्ने मोर्कल ने दूसरे दिन के खेल से पहले ब्रॉडकास्टर्स से कहा, "जितनी जल्दी हो सके हमें विकेट लेने होंगे। जबरदस्त एनर्जी, बेहतरीन बॉडी लैंग्वेज के साथ शुरुआत करनी होगी। हमें यहां घंटे दर घंटे, सेशन दर सेशन खेलना है। हम जिन चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं, उन्हें सच में कंट्रोल करना है। इसका मतलब है बॉल को सही एरिया में डालना होगा। हमने मकाबले के पहले दिन बहुत मेहनत की है। उम्मीद है कि दूसरे दिन हम अच्छा खेल पाएंगे।"