Dharamshala: India vs South Africa, 3rd T20I (Image Source: IANS)
South Africa: भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगर ने कहा कि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत में टीम इंडिया की गेंदबाजी अहम रही। उन्होंने बताया कि गेंदबाजों का अनुशासित प्रदर्शन इस जीत का सबसे बड़ा कारण था।
भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शानदार तरीके से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस मैच में परिस्थितियां गेंदबाजों के पक्ष में थीं।
बांगर ने बताया कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिच का पूरा फायदा उठाया। आमतौर पर इस पिच को बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की और पूरी पारी के दौरान मेहमान टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा।