भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए यूएई में मौजूद है। सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच अशोक असवलकर ने कहा है कि भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार है।
आईएएनएस से बात करते हुए अशोक असवलकर ने कहा, "एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन अच्छा हुआ है। युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। युवा खिलाड़ियों को जल्दी मौका नहीं मिलता है, इसलिए वे मिले मौके को भुनाने का प्रयास करेंगे। सूर्या की कप्तानी में ये लड़के लंबे समय से खेल रहे हैं और अब तक सीरीज जीतते रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि एशिया कप का खिताब जीतने में भारतीय टीम को कोई परेशानी आएगी।"
उन्होंने कहा, "भारतीय टीम का संतुलन बहुत अच्छा है। हमारे पास टी20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। हमारा क्षेत्ररक्षण भी बेहतरीन है। हमें मैच की परिस्थिति के मुताबिक खेलना है। अगर एक बार हमारे खिलाड़ी क्रीज पर जम गए फिर कोई भी हमें नहीं रोक सकता। मुझे लगता है कि भारतीय टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है।"