भारत के 'डॉन ब्रैडमैन', जिन्हें अपनी टीम में बतौर ओपनर शामिल करना चाहता था इंग्लैंड (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेटर विजय मर्चेंट को तकनीकी रूप से सबसे निपुण बल्लेबाजों में गिना जाता है, जो भारत के 'डॉन ब्रैडमैन' कहलाए। न सिर्फ भारतीय, बल्कि विदेशी भी इस खिलाड़ी की तकनीक के कायल थे।
12 अक्टूबर 1911 को मुंबई में जन्मे विजय माधवजी मर्चेंट एक व्यापारी परिवार से थे। पिता की कई फैक्ट्रियां थीं।
यूं, तो बचपन में उनका नाम 'विजय ठाकरसे' था, लेकिन जब एक इंग्लिश टीचर ने उनसे पिता के काम को लेकर पूछा, तो विजय ने बताया कि वह 'मर्चेंट' हैं। ऐसे में टीचर नाम और प्रोफेशन को लेकर भ्रम में पड़ गईं। गलतफहमी की वजह से विजय ठाकरसे को 'विजय मर्चेंट' नाम मिल गया।