India Vs Australia ODI Cricket: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच योगराज सिंह ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के चयन के लिए बीसीसीआई की सराहना की। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने सही खिलाड़ियों का चयन किया है और टीम को भविष्य में सफलता मिलेगी।
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर रखा गया। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को चुना गया।
योगराज सिंह ने टीम की घोषणा पर खुशी जाहिर की और चयनकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे। भविष्य में गिल को टीम की अगुवाई करने का मौका मिलेगा।"