IPL 2023 player auction broadcast records 25% increase in cumulative reach on Star Sports (Image Source: IANS)
Star Sports: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस महीने के अंत में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होने की संभावना है। आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद क्रिकेट फैंस को ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन नहीं किया है जिन पर नीलामी में मोटा पैसा बरसने की उम्मीद की जा रही है।
सूत्र ने कहा, "अधिकारी वहां वेन्यू और तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए गए हैं और इसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।"
सभी 10 फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची की घोषणा कर दी है। अब सबका ध्यान नवंबर के अंत में होने वाले मेगा ऑक्शन पर है।