IPL 2023: We have to bat better in the powerplay, admits DC assistant coach Pravin Amre (Image Source: IANS)
Pravin Amre: वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 के अपने पांचवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 234/5 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद पृथ्वी शॉ और अभिषेक ने दिल्ली की पारी संभाली लेकिन टारगेट बड़ा होने के कारण उनकी मेहनत भी फीकी रही।
मगर ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच में दिल्ली की उम्मीद जगाईं। बेशक दिल्ली की टीम को जीत नहीं मिली लेकिन 25 गेंदों में 71 रनों की नाबाद तूफानी पारी के बाद स्टब्स फैंस के लिए हीरो रहे।