Pravin Amre: रन तो हर बल्लेबाज बनाता है लेकिन क्रिकेट फैंस के दिलों में वो बल्लेबाज जगह बनाता है, जो रन के साथ-साथ अपना इम्पैक्ट भी छोड़ जाए। विदेशी जमीन पर रन बनाना आसान नहीं रहता और कोई जब विदेशी जमीन पर जाकर डेब्यू टेस्ट में ही शतक जमा दे तो उस बल्लेबाज में कितना दम होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ये बल्लेबाज कोई और नहीं दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे हैं।
14 अगस्त 1968 को मुंबई में जन्में इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट में अपनी धाक खूब जमाई है। आमरे एक बांए हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण आमरे आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज के बारे में कुछ रोचक तथ्य और आंकड़े पर एक नजर डालते हैं।
प्रवीण आमरे का पूरा नाम प्रवीण कल्याण आमरे है। उनका जन्म 14 अगस्त 1968 को हुआ था, जिन्होंने 1991 और 1999 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 11 टेस्ट मैच और 37 वनडे मैच खेले हैं और टीम में एक बल्लेबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे।