![]()
अहमदाबाद, 23 मार्च (आईएएनएस) आईपीएल में रविवार के दूसरे मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात ने पिछले दो सीज़न से धाकड़ प्रदर्शन किया है, लेकिन वह जिस कप्तान के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, वह अब मुंबई के कप्तान हैं। हालांकि आंकड़े कहते हैं कि गुजरात की टीम के पास अभी भी मुंबई की मज़बूत टीम को टक्कर देने की पर्याप्त क्षमता है।
अगर मुम्बई को गुजरात की टीम को हराना है तो पहले उन्हें गुजरात के टॉप तीन बल्लेबाज़ों से पार पाना होगा क्योंकि आंकड़े कहते हैं कि आईपीएल में गुजरात के टॉप तीन बल्लेबाज़ों ने 1916 रन बनाए थे। इसमें से शुभमन गिल ने अकेले 890 रन बनाए थे। उनके अलावा साई सुदर्शन ने आठ पारियो में 362 और ऋद्धिमान साहा ने 371 रन बनाए थे। हालांकि टॉप तीन में हार्दिक ने भी आठ पारियों में बल्लेबाज़ी की थी, जो अब मुंबई की टीम के कप्तान हैं। उस वक़्त उनके बल्ले से 240 रन निकले थे।