IPL 2024: Head’s century lifts SRH to highest-ever total of 287/3 against RCB (Image Source: IANS)
![]()
बेंगलुरु, 16 अप्रैल (आईएएनएस) सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 287/3 का स्कोर बनाते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े टीम स्कोर के रिकॉर्ड को इस सीज़न में दूसरी बार तोड़ा है।
ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए हेड ने कहा, "हमारे स्कोर के सामने अब तीन की ज़रूरत है। यह सही बल्लेबाज़ी है। हम हमेशा रोमांचक होना चाहते हैं, हम हमेशा खेल में आगे रहना चाहते हैं। पैट और डैन ने बल्लेबाज़ी क्रम पर दबाव डाला है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम पावरप्ले का पूरा फ़ायदा ले रहे हैं और इसके बाद भी हिटिंग जारी रख रहे हैं।"