IPL 2024: Justin Langer feels coaching Indian team is the “biggest job in the world” (Image Source: IANS)
Justin Langer:
भारतीय टीम को कोचिंग देना 'दुनिया का सबसे बड़ा काम' है : जस्टिन लैंगर >
मुंबई, 18 मई (आईएएनएस) लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने खुद को भारत के अगले मुख्य कोच बनने की दौड़ से बाहर कर दिया है और कहा है, 'यह दुनिया का सबसे बड़ा काम है' और जब वह ऑस्ट्रेलिया की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए इस पद पर थे तो उनकी तमन्ना पूरी हो चुकी थी।