IPL 2024: One team I wanted to beat every time even in my dreams was RCB, says KKR mentor Gautam Gam (Image Source: IANS)
Gautam Gambhir:
![]()
नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस) जैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच का समय नजदीक आ रहा है, प्रशंसक बेसब्री से मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फैंस के अलावा कोई और भी इस महामुकाबले का काफी उम्मीदों के साथ इंतजार कर रहा है. और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर गौतम गंभीर ने इस मुकाबले में एक रोमांचक आयाम जोड़ दिया क्योंकि उन्होंने कबूल किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वह टीम है जिसे उन्होंने "सपने में भी हराना चाहा था"।