IPL 2024: Sensational Mayank Yadav rattles RCB with pace as LSG win by 28 runs (Image Source: IANS)
Sensational Mayank Yadav:
![]()
बेंगलुरु, 3 अप्रैल (आईएएनएस) पहले दो आईपीएल मैचों में प्लेयर ऑफ़ द मैच, आईपीएल में सबसे अधिक लगातार 155 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद, लीग के इतिहास की चौथी सबसे तेज़ गेंद (156.7 किमी प्रति घंटा)। 21 साल के मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते शनिवार को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मैच जिताऊ स्पैल डालने के बाद मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ इसको दोहराया।