IPL 2024: Sri Lanka's Matheesha Pathirana reaches Chennai, will join CSK squad soon (Image Source: IANS)
Sri Lanka:
![]()
चेन्नई, 23 मार्च (आईएएनएस) मथीशा पथिराना के मैनेजर अमिला कलुगालागे ने पुष्टि की है कि श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चेन्नई पहुंच गए हैं और जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम में शामिल होंगे। पाथिराना को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई और उन्हें सीएसके के लिए शुरुआती मैचों से चूकना पड़ा, जिसमें शुक्रवार को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ सीजन का ओपनर मैच भी शामिल था।