आईपीएल 2026: केकेआर ने अपने पूर्व गेंदबाज को कोचिंग टीम में दी बड़ी जिम्मेदारी (Image Source: IANS)
आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन (आईपीएल 2026) से पहले अपनी कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव करते हुए बड़े चेहरों को कोचिंग टीम में शामिल कर रही है। शुक्रवार को केकेआर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम साउदी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया।
टिम साउदी को गेंदबाजी कोच बनाए जाने की पुष्टि केकेआर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से की है।
केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा, "हमें टिम साउथी को बतौर कोच केकेआर परिवार में शामिल करने पर खुशी है। टिम का विशाल अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता हमारी गेंदबाजी इकाई को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उनका नेतृत्व कौशल और शांतचित्त रवैया हमारे युवा गेंदबाजों के लिए एक आदर्श साबित होंगे।"