Guwahati: Day 5 of the Second Test Match Between India and South Africa (Image Source: IANS)
Second Test Match Between India: टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में उसी के घर 2-0 से हराया। बावुमा के अनुसार ऐसा हर बार नहीं होता, जब भारत में 2-0 से क्लीन स्वीप के बारे में सोचा जाए।
साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच को 30 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट 408 रन के अंतर से जीता।
सीरीज जीतने के बाद टेंबा बावुमा ने कहा, "ऐसा हर बार नहीं होता, जब आप भारत आकर 2-0 से सीरीज जीतने की सोचें। मुझे लगता है कि इस टीम के लिए, यह एक और शानदार उपलब्धि है। मुझे लगता है कि यह जीत शायद उन कुछ सवालों के जवाब देती है जो हमसे एक ग्रुप के तौर पर पूछे गए थे।"