भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया। भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी यह जीत आसानी से नहीं मिली। कप्तान केएल राहुल ने इस बात को मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान स्वीकार किया।
केएल राहुल ने कहा, "अगर मैं कहूं कि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान हम परेशान नहीं थे, तो मैं झूठ बोलूंगा। मैच रोमांचक था। हमने खुद को बैक किया और लगातार मेहनत करते रहे। मुझे बस टीम की जरूरत के हिसाब से काम करना है। पिछली 2-3 सीरीज से मुझे यही रोल (फिनिशर) दिया गया है। यह निजी तौर पर मेरे लिए अच्छा है।"
राहुल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उस आजादी के साथ खेलते हुए देखना हमेशा मजेदार होता है। उन्होंने अपने पूरे करियर में यही किया है। मैंने यह लंबे समय से देखा है। मेरे लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में रखना मजेदार है।