IVPL 2004: Mumbai Champions crush Red Carpet Delhi by 60 runs to reach final (Image Source: IANS)
Red Carpet Delhi:
ग्रेटर नोएडा (यूपी), 2 मार्च (आईएएनएस) संयुक्त बल्लेबाजी प्रयास और कुछ कसी हुई गेंदबाजी के दम पर मुंबई चैंपियंस ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले सेमीफाइनल में शनिवार को रेड कार्पेट दिल्ली को 60 रनों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।