IVPL 2024: Thisara Perera's fifty helps Red Carpet Delhi beat Mumbai Champions by 5 wickets (Image Source: IANS)
Red Carpet Delhi:
ग्रेटर नोएडा (यूपी), 27 फरवरी (आईएएनएस) तिषारा परेरा की 28 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी की बदौलत रेड कार्पेट दिल्ली ने इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के आठवें मैच में मुंबई चैंपियंस पर मंगलवार को यहां शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की।