Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडिंयस (एमआई) को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना करना है।एमआई अभी तक चार में से केवल एक ही मैच जीत पाई है और तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है, तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम के आगे एमआई की कड़ी परीक्षा होगी। तो चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज, पिच परिस्थिति और संभावित 12 के बारे में :
एमआई के लिए अच्छी बात यह है कि यह मैच वे अपने घर में खेल रहे हैं जहां पर उन्हें एकमात्र जीत मिली है। उससे भी बड़ी बात यह है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से ठीक होकर टीम से जुड़ गए हैं और इस मैच में खेलने को लेकर तैयार हैं।
आरसीबी अपने पहले दोनों ही मुकाबले जीती लेकिन पिछले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम के पास फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन और टिम डेविड जैसे तीन विस्फोटक बल्लेबाज हैं, साथ ही किंग कोहली भी उनके साथ हैं। मुंबई के मैदान पर स्विंग देखने को मिलती है, तो स्विंग की जंग भी इस मैदान पर देखने को मिलेगी।