Jaydev Unadkat: ससेक्स की नज़र इस सीज़न की सातवीं जीत के साथ वाइटैलिटी काउंटी चैंपियनशिप के फ़र्स्ट डिविज़न में पहुंचने पर है। उन्होंने ग्लेमोर्गन को महज़ 186 रन पर ढेर करते हुए इस लक्ष्य की तरफ़ क़दम बढ़ा दिए हैं और इसका श्रेय जाता है बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को, जिन्होंने 52 रन देकर चार विकेट झटके।
ग्लेमोर्गन की नज़र 1975 के बाद होव में पहली जीत पर है लेकिन उन्हें तगड़ा झटका लगा है। उनादकट की गेंदबाज़ी के सामने जहां पूरी टीम 186 पर ढेर हो गई तो उसके डैनियल ह्यूजेस के नाबाद अर्धशतक (57*) ने उन्हें बैकफ़ुट पर ढकेल दिया है। पहले दिन की समाप्ति तक ससेक्स अब सिर्फ़ 65 रन ही पीछे है और नौ विकेट हाथ में हैं।
ससेक्स ने इस मुक़ाबले में वही टीम उतारी जिसने पिछले मैच में डर्बीशायर को मात दी थी। बादल से घिरे वातावरण में ससेक्स ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया और उनका ये फ़ैसला रंग भी लाया।