Jofra Archer returns to England playing XI for Lord’s Test vs India (Image Source: IANS)
Jofra Archer: भारत के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। लंबे समय बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
आर्चर ने चार साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। कोहनी और पीठ की इंजरी की वजह से वह 2021 से ही इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे। आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ फरवरी 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला था।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इंजरी की वजह से गस एटकिंसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।