Second Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से पहले हर बार की तरह, इस बार भी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। नवंबर में खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दोनों टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन ने टीम इंडिया को लेकर काफी बयान दिए। उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम लिए, जो ऑस्ट्रेलिया के घर में उनके लिए बड़ी परेशानी का सबब रहेंगे।
मुंबई में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लॉन्च पर मंगलवार को वॉटसन ने कहा, "ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चमकने के लिए तैयार हैं, जो इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी। अगर ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह सही लय में रहे तो वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उनके घरेलू मैदान में बड़ी चुनौती बन सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पास युवा यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ऐसे दो बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की कठिन परीक्षा ले सकते हैं।