टी20 मुंबई लीग के तीसरे संस्करण में अब सोबो मुंबई फाल्कन्स की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है। मुंबई में हुई नीलामी के दौरान इस टीम ने अपनी 18 खिलाड़ियों की मजबूत टीम का ऐलान किया। इस टीम में अंगकृष रघुवंशी, आकाश पारकर और सिद्धार्थ राउत जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं, जिनसे इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है।
अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं से भरी यह टीम इस बार मैदान पर अपना दमखम दिखाने को तैयार है। इसमें जबरदस्त बल्लेबाजों से लेकर तेज गेंदबाजों तक, सबकी मौजूदगी है। अंगकृष रघुवंशी को 14 लाख रुपये में खरीदा गया, जो सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं 17 साल के श्रेयांश राय सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जो यह दिखाता है कि टीम भविष्य के सितारों को तराशने में भी विश्वास रखती है।
टीम के आइकॉन प्लेयर श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं – जैसे अमोघ जितेन्द्र भटकल, अंगकृष अवनीश रघुवंशी, विनायक नारायण भोईर और सिद्धार्थ जयेश राउत। ये खिलाड़ी अपने अनुभव और नेतृत्व से टीम को आगे ले जाएंगे।