Kolkata: Pakistan players during a practice session ahead of their ICC Men's Cricket World Cup 2023 (Image Source: IANS)
Cricket World Cup:
![]()
लाहौर, 7 अप्रैल (आईएएनएस) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में टीम के प्री-सीजन कैंप ने टीम के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद की और कहा कि इससे उनकी टीम बेहतर, फिट और मानसिक रूप से मजबूत एथलीट बन गई है।