कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को आईपीएल 2025 का आगाज होगा। इस सीजन के शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक दूसरे के आमने सामने होंगी। आईपीएल के इतिहास में कोलकाता की टीम बेंगलुरु की टीम पर हावी रही है। एक आंकड़े के अनुसार, आईपीएल में दोनों टीम के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। जिसमें 20 बार कोलकाता की टीम विजयी रही है और 14 मैचों में बेंगलुरु को जीत मिली।
लेकिन, इस सीजन बेंगलुरु की टीम कोलकाता के खिलाफ अपना प्रदर्शन बेहतर करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, आईपीएल 2025 के पहले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर बारिश होती है तो मैच देरी से शुरू होगा। हालांकि, अगर बारिश की वजह से मैच में खलल नहीं पड़ता है तो मैच शाम ठीक 7.30 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस सेरेमनी में बॉलीवुड के नामी चेहरे प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे।
चलिए बात करते हैं दोनों टीम के टॉप-5 ऐसे खिलाड़ियों की जिनके दम पर टीम जीत का भरोसा कर रही है।