Kraigg Brathwaite will lead an unchanged West Indies playing eleven in the second Test against Engla (Image Source: IANS)
Kraigg Brathwaite: वेस्टइंडीज ने अपने मिडिल ऑर्डर और मजबूत बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड को पहली पारी में 41 रनों से पीछे कर दिया है। वेस्टइंडीज की लीड का क्रेडिट जोशुआ दा सिल्वा और शमर जोसेफ के बीच अंतिम विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी को जाता है। इस अप्रत्याशित साझेदारी के दम पर शानदार रिकॉर्ड भी बने हैं।
जोशुआ दा सिल्वा और शमर जोसेफ के बीच यह पार्टनरशिप, इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए हुई दूसरी सर्वोच्च साझेदारी है। इसके अलावा यह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से 10वें विकेट के लिए 5वीं सबसे बड़ी साझेदारी है।
यह 10 साल बाद पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में 450 प्लस का स्कोर पार किया। वेस्टइंडीज ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में यह स्कोर पार किया था।