Lauren Cheatle to miss WPL after skin cancer removal (Image Source: IANS)
Lauren Cheatle: ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज लॉरेन चीटल गर्दन से स्किन का कैंसर हटाए जाने के कारण महिला प्रीमियर लीग और घरेलू सत्र नहीं खेल पाएंगी।
बाएं हाथ की तेज गेंदबाज को बुधवार को मेडिकल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। 2021 में उनके पैर का भी ऐसा ही ऑपरेशन हुआ था।
चीटल को दिसंबर डब्ल्यूपीएल नीलामी के दौरान गुजरात जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब वह आगामी डब्ल्यूपीएल और न्यू साउथ वेल्स के साथ महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्ल्यूएनसीएल) सीजन के शेष मैचों में नहीं खेल पाएंगी।