Lucknow: IPL match between Lucknow Super Giants and Delhi Capitals at Ekana Cricket Stadium (Image Source: IANS)
Lucknow Super Giants:
अहमदाबाद, 16 अप्रैल (आईएएनएस) आईपीएल 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से बुधवार को होगा। इन दोनों टीमों के बीच अब तक केवल तीन ही मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में गुजरात और एक में दिल्ली को जीत मिली है। वर्तमान सीज़न की बात करें तो गुजरात ने छह में से तीन और दिल्ली ने छह में से दो मैच जीते हैं। अपने पिछले मैच में दिल्ली ने लखनऊ को हराया था मिली है और वे उसी जीत की लय को गुजरात के खिलाफ बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। आइए नज़र डालते हैं उन आंकड़ों पर जिनका इस मैच पर प्रभाव पड़ सकता है: