मनोज तिवारी एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर उनकी उपलब्धियां शानदार रही हैं। लेकिन, मनोज तिवारी क्रिकेट के जरिए नहीं बल्कि एमएस धोनी और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ अपने विवाद की वजह से चर्चा में रहे हैं।
मनोज तिवारी का जन्म 14 नवंबर 1985 को हावड़ा, कोलकाता में हुआ था। बचपन से क्रिकेट का शौक रखने वाले मनोज तिवारी ने 2004 में बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था। भारतीय टीम के लिए 2008 में वनडे और 2011 में टी20 में उन्हें मौका मिला। जुलाई 2015 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार खेला था। भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 287 रन बनाने वाले मनोज तिवारी ने 3 टी20 मैचों की 1 पारी में 15 रन बनाए थे। तिवारी का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे शतक बेहद यादगार है।
घरेलू क्रिकेट की बात करें तो 148 प्रथम श्रेणी मैचों में 30 शतक और 45 अर्धशतक लगाते हुए 10,195 रन उन्होंने बनाए। प्रथम श्रेणी में मनोज तिवारी ने तिहरा शतक भी लगाया है। वहीं 169 लिस्ट ए मैचों में 6 शतक और 40 अर्धशतक लगाते हुए 5,581 रन मनोज तिवारी के नाम है। मनोज तिवारी ने अपनी कप्तानी में 2012 में बंगाल को फाइनल में पहुंचाया था। मैच ड्रॉ रहा था।