Matt Henry holds nerve as New Zealand Clinch Harare tri-series title in thriller (Image Source: IANS)
एक रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन रन से हराकर न्यूजीलैंड ने हरारे में खेली गई त्रिकोणीय टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट की तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी।
फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। कीवी टीम के लिए डेवन कोनवे ने 31 गेंद पर 1 छक्का और 6 चौके की मदद से 47 और रचिन रवींद्र ने 27 गेंद पर 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 47 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर टिम सिफर्ट ने 30 रन बनाए।
दक्षिण के लिए लुंगी एंगिडी ने 2, नांद्रे बर्गर, मफाका और मुथुसामी ने 1-1 विकेट लिए।