ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 25 जून से तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान मार्क टेलर ने आगामी सीरीज के लिए युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को टीम में वापस बुलाने की गुजारिश की है।
टेलर ने रविवार को 'नाइन' के 'वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स शो' पर कहा, "डेविड वॉर्नर लगभग दो साल पहले रिटायर हो चुके हैं। हमें सच में उनका कोई विकल्प नहीं मिला है। हालांकि, ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने (सेलेक्शन कमेटी) सच में इतनी मेहनत भी नहीं की है। ट्रैविस हेड को (श्रीलंका में) बैटिंग ऑर्डर में ऊपर लाया गया, कोंस्टास को बाहर रखा गया, जिन्होंने मेलबर्न में 60 रन की शानदार पारी खेलकर डेब्यू किया था।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज में पहुंचने से पहले हमें कोंस्टास को वापस टीम में लाना होगा। मुझे लगता है कि वह ज्यादा पारंपरिक अंदाज में खेलेंगे। उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए। फैक्ट यह है कि स्टीव स्मिथ उस सीरीज में नहीं खेलेंगे, जिससे सेलेक्टर्स के लिए थोड़ी आसानी होगी।"