मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाजों की बहार है। पहले दिन 20 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन का हाल भी कुछ ऐसा ही है। दूसरे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 4 रन से करने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 132 रन पर समाप्त हो गई। इंग्लैंड को मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला है।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 4 रन से की थी। पहले विकेट के रूप में स्कॉट बोलैंड 22 के स्कोर पर आउट हुए। बोलैंड 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और पूरी टीम 132 रन पर सिमट गई। ट्रेविस हेड 46 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर नाबाद रहे। कैमरुन ग्रीन ने 19 रन बनाए। ये तीन बल्लेबाज नहीं चले होते, तो ऑस्ट्रेलिया शायद 50 का स्कोर भी पार नहीं करती। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंक में नहीं पहुंच सका। तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।
इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 4, कप्तान बेन स्टोक्स ने 3, जोश टंग ने 2 और गस एटकिंसन ने 1 विकेट लिए।