Men's Cricket WC: Hardik Pandya limps off the ground as Bangladesh make good start in Pune (Image Source: IANS)
India vs Bangladesh: पुणे, 19 अक्टूबर (आईएएनएस) आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की शुरुआती सफलता की उम्मीदें गुरुवार को पूरी नहीं हुईं और उनकी समस्याएं तब और बढ़ गईं, जब नौवें ओवर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या डिलीवरी के फॉलो-थ्रू में अपनी टखने की चोट के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के चार-चार ओवर फेंकने के बाद पहले बदलाव के रूप में आए पांड्या को लिटन दास ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके लगाए।
दाएं पैर में पट्टी बांधकर मैदान में उतरे पांड्या ने फिजियो से कुछ उपचार लिया, लेकिन फिर अगली गेंद फेंकने में असमर्थ होकर लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।