Men's U19 World Cup: Heartbreak for India as team loses to Australia in final (Image Source: IANS)
U19 World Cup: यहां के विलोमूर पार्क रविवार को खेले गए अंडर-19 आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत छठा खिताब जीतने की कोशिश में नाकाम रहा, उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम से 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद आईसीसी द्वारा आयोजित एक विशिष्ट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की किसी टीम से यह भारत की लगातार तीसरी हार है।
यह आईसीसी पुरुष यू19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब है, जिसमें उन्होंने पहले 1988, 2002 और 2010 में जीते गए खिताबों को जोड़ा है। पांच बार का विजेता भारत फाइनल में अपनी नौवीं उपस्थिति में चौथी बार उपविजेता रहा।