एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य मानते हैं कि मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों पर मानसिक दबाव होगा। हालांकि, इस हाई-वोल्टेज मैच में उन्होंने भारत के पलड़े को भारी बताया है।
चंचल भट्टाचार्य ने आईएएनएस से कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। ऐसे में इस मुकाबले का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। जहां तक टीम का सवाल है, आपने देखा ही होगा कि पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।"
उन्होंने कहा, "भारतीय टीम में कुछ अनुभवी और कुछ युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। हालांकि, विराट कोहली जैसा अनुभवी खिलाड़ी तो इस टीम में नहीं है, लेकिन टीम इंडिया के पास सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी जरूर हैं। यह नया संयोजन बहुत शानदार है।