Advertisement

पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना के लिए नहीं खेलेंगे मेसी

फुटबॉल जगत के मशहूर खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने पेरिस ओलंपिक के लिए अर्जेंटीना की टीम का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है। 36 वर्षीय फुटबॉलर ने कहा कि उनकी उम्र और व्यस्त कार्यक्रम के चलते वो हर टूर्नामेंट में

Advertisement
Messi to miss Argentina friendlies due to hamstring injury
Messi to miss Argentina friendlies due to hamstring injury (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jun 13, 2024 • 06:26 PM

फुटबॉल जगत के मशहूर खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने पेरिस ओलंपिक के लिए अर्जेंटीना की टीम का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है। 36 वर्षीय फुटबॉलर ने कहा कि उनकी उम्र और व्यस्त कार्यक्रम के चलते वो हर टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते।

IANS News
By IANS News
June 13, 2024 • 06:26 PM

लियोनेल मेसी ने अपने पूर्व साथी और अंडर-23 मैनेजर जेवियर मैस्केरानो के निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपनी बात रखी।

Trending

मेसी ने ईएसपीएन से कहा, 'मैंने जेवियर से बात की और सच तो यह है कि हम दोनों ही स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं। अभी ओलंपिक के बारे में सोचना कठिन है क्योंकि हम कोपा अमेरिका में भाग ले रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मैं अब ऐसी उम्र में नहीं हूं कि हर चीज में शामिल हो सकूं।'

'यह बहुत कठिन निर्णय था, लेकिन मेरे करियर के इस मुकाम पर यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने शरीर और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखूं। मुझे हर फैसला काफी सोच समझकर लेना होगा। लगातार दो टूर्नामेंट खेलना काफी तनावपूर्ण हो सकता है।'

'मैं ओलंपिक में खेलने और मैस्केरानो के साथ मिलकर इसे जीतने के लिए बहुत भाग्यशाली रहा हूं। फुटबॉल के स्तर पर यह एक शानदार अनुभव था। ओलंपिक, अंडर-20, ऐसी यादें जिन्हें मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।'

क्लब की प्रतिबद्धताओं, अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के बीच संतुलन बनाते हुए मेसी ने स्वीकार किया कि करियर के इस चरण में लगातार दो टूर्नामेंटों में भाग लेना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement