Pune Warriors India: ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श को आईपीएल में बतौर बल्लेबाज खेलने की मंजूरी मिल गई है और पीठ में चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से चूकने वाले मार्श अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे।
33 वर्षीय मार्श 31 जनवरी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। ऐसा माना गया था कि उन्हें डिस्क संबंधी समस्या थी जिसे वह सितंबर 2024 में इंग्लैंड दौरे से ही झेलते आ रहे थे।
मार्श ने फरवरी की शुरुआत में विशेषज्ञ का रुख किया और इसके बाद उन्होंने समस्या से उबरने के लिए आराम करने का फैसला किया। पिछले कुछ सप्ताह से उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया है और उन्हें आईपीएल में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलने की अनुमति मिली है, ऐसे में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं, एलएसजी ने उन्हें पिछले साल नीलामी में 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था। मार्श 18 मार्च को एलएसजी के दल के साथ जुड़ सकते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच जस्टिन लैंगर भी इसी दल का हिस्सा हैं और यह बतौर एलएसजी कोच उनका दूसरा सीजन होगा।